Venture Debt क्या है और 2025 मे भारत में इसको कैसे ले सकते है
Venture Debt 2025 – भारतीय स्टार्टअप फाउंडर्स के लिए एक ऐसा मौका बनकर उभरा है जो बिना Equity दिए फंडिंग पाने का सबसे Smartest तरीका है आज के टाइम में आप अपनी कंपनी की Growth के लिए किसी बड़े निवेशक पर पूरी तरह निर्भर रहने की जरूरत है
क्योंकि आप अब Digital Apps और Safe Table जैसे फॉर्मेट की Help ले सकते है और कर्ज उठा सकते है यह एक ऐसा Financing Model है जो सिर्फ एक Loan नहीं बल्कि आपकी कम्पनी को भी तेजी से Growth करने में हेल्प करता है वह भी बिना Control गंवाए
इस blog मे आप यह जानेंगे
👉 Venture Debt होता क्या है ?
👉 Venture Debt क्यों Pupular हो रहा है ?
👉 ₹10 करोड़ तक Loan कैसे ले
Venture Debt होता क्या है ?
अगर सोचिए आपने एक बढ़िया सा Startup Start किया है जो लोगों और Market में बहुत पसंद आ रहा है, आपकी टीम बहुत मेहनत कर रही है और आपके स्टार्टअप की भी Gorath हो रही है
लेकिन जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आप अपने बिजनेस को उच्च लेवल पर ले जाने की कोशिश करेंगे मतलब आप अपने बिजनेस स्केल को अच्छा करना चाहेंगे तो ऐसे में आपको पैसों की जरूरत पड़ेगी अब आप बताओ की हर बार कंपनी का हिस्सा बेचकर मतलब Equity जुटाना सही रहेगा या नहीं
Venture Debt का कमाल यही पर होता है
यह एक ऐसा बिजनेस लोन है जो उन स्टार्टअप को दिया जाता है जो अभी फायदे में तो नहीं है लेकिन उनकी Gorath बहुत तजी से रही है और Venture Debt की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि आपको अपनी कंपनी की हिस्सेदारी बेचने की जरूरत नहीं है
कब लेना चाहिए Venture Debt
✅ जब आपकी कंपनी फायदे में तो नहीं है लेकिन कंपनी की Gorath बहुत बढ़ रही हो तो उस टाइम Venture Debt लेना चाहिए
✅ जब आप कंपनी का हिस्सा बेचना नहीं चाहते है तो उस टाइम पर भी आप Venture Debt ले सकते है
✅ जब आपको पैसों की आवश्यकता हो उस टाइम Venture Debt ले सकते है लेकिन उस टाइम बड़ा निवेश नहीं चाहिए
Venture Debt क्यों Pupular हो रहा है
Venture Debt 2025 में भारत में स्टार्टअप की दुनिया में अपना योगदान देने में अपनी पकड़ बना चूका है जहां पर भी बिना equity दिए पैसे देने की बात आती है वहां सबसे पहले Venture Debt आता है 2025 में स्टार्टअप्स अपनी कंपनी की हिस्सदारी दिए बिना लाखो करोड़ों की पूंजी पा सकते है और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है Venture Debt बहुत ही लोकप्रिय बन गया है स्टार्टअप की दुनिया में और इसी वजह से इसको बहुत पसंद कर रहे है
लोकप्रियता की खास वजह –
✅ Venture Debt स्टार्टअप के लिए बहुत ही कम टाइम में लोन Approved कर देता है जिससे स्टार्टअप भी तेजी से आगे बढ़ता है
✅ Venture Debt में कुछ नया Platform आया है जैसे Safe Table और नए Apps जहां पर डॉक्यूमेंट तुरंत अपलोड करके अपना काम हो जाता है
✅ Profit का दबाव नहीं होता है और कुछ मामलों में equity+debt साथ में करके structured deals भी मिल जाती है
₹10 करोड़ तक Loan कैसे ले Venture Debt से
अगर आप Equity दिए बिना ₹10 करोड़ तक Venture Debt से Loan लेना चाहते है अपने स्टार्टअप के लिए, तो पहले से अब यह बहुत ही आसान हो गया है अब आप सिर्फ अपना बिजनेस Model और डोक्यूमेंट दिखाकर एक अच्छा बड़ा Loan पा सकते है मतलब ₹1 करोड़ से ₹10 करोड़ तक Venture Debt पा सकते है
Step By Step Processing –
Step 1. आप अपने बिजनेस की तैयारी करे मतलब पिछले 2 वर्षो का Audited Balance की Sheet को एकदम तैयार रखें इसके अलावा Projected Revenue Model और cash flow को भी तैयार रखें साथ ही स्टार्टअप का वैल्यूएशन साफ हो
Step 2. आप इनका प्लेटफॉर्म चुनें जैसे Safe Table, Velocity जैसे वेरीफाई हुए प्लेटफार्म पर विजिट करें इसके बाद आप अपनी कैटिगरी के हिसाब से एक सही Loan प्लान चुने
Step 3. इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे PAN Card, Founder KYC, GST, Revenue Sheet यह सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करे
Step 4. यह सब करने के बाद आपको 24 घंटे में Eligibility Report मिलेगी कुछ मामलों में तो तुरंत Loan Approved मिल जाता है
Step 5. प्लेटफार्म की तरफ से एक Term Sheet Accept भेजी जाएगी जिसको Feel करे उसमे आपके लोन की पूरी जानकारी होगी जैसे Loan Amount, EMI, Interest Rate
Step 6. फिर 2 से 5 दिन बीच प्लेटफार्म की तरफ से Legal Verification होगा और आपकी कम्पनी के Compliance और Ownership की जांच की जाएगी
Step 7. इसके बाद फाइनल loan disbursal होगा approvals आने के बाद आपकी कम्पनी के खाते में पैसे ट्रांसफर हो कर दिया जाएगा