Embedded Finance से गाँवों में बैंकों की सुविधा घर पर - 2025 में नया बदलाव
गाँव में बैंकों की सुविधा घर पर, यह एक बहुत बड़ा सवाल है क्योंकि भारत में काफी वर्षों से Banking सुविधाओं की पहुँच एक बहुत बड़ी चुनौती रही है लोगों को Banking सेवाएं पाने के लिए 20-25 किलोमीटर दूर शाखाओं में जाना पड़ता था लेकिन वहां दस्तावेजों की कमी होने और अन्य कारणों से समय की बर्बादी होती थी
लेकिन फिर 2025 में भारत में Banking पहुँच की चुनौती को Embedded Finance ने बिलकुल ख़त्म ही कर दिया है भारत में Embedded Finance यह एक नया Model ऐसा इकोसिस्टम बना है जिसमें Banking सेवाएं और अन्य Digital Platforms होते है उदाहरण के लिए Spice Money, NBFC, Commerce Delivery, कृषि के ऐप्स यह सब गाँवों में काम कर रहे है
Embedded Finance की वजह से इन सारी समस्याएं का समाधान हो गया है अब इन एजेंट की वजह से सारा काम आपके मोबाइल फोन से ही हो जाता है
🔶 क्या होता है - Embedded Finance
Embedded Finance यह एक ऐसा फाइनेंशियल Trend है जो अभी 2025 में बहुत तेजी से उभर रहा है Embedded Finance इसके जरिए Banking और वित्तीय सेवाएं अब बिना बैंकों में जाइये भी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई रही है
अगर इसको आसान भाषा में समझें तो Embedded Finance का मतलब यह होता है कि किसी भी तरह के नॉन financial platform उदाहरण के लिए मोबाईल के Apps, ईं कॉमर्स वेबसाइट, एग्रीटेक प्लेटफॉर्म में ही सीधे Finance से जुडी हुई सेवाओं को जोड़ दी जाती है जिसकी वजह से लोगों को Bank और फिनटेक Apps जैसे पर अलग से जाने की जरूरत नहीं पड़ती है
🔶 Embedded Finance का ग्रामीण महिलाओं पर क्या परिणाम पड़ा
ग्रामीण महिलाओं पर Embedded Finance का परिणाम बहुत लाभदायक रहा है क्योंकि जहां पहले महिलाओं को नहीं तो आसानी से Loan मिल पाता था और Bank अकाउंट खुलवाने में भी बहुत परेशानी झेलनी पड़ती थी
लेकिन जब से गाँवों में Embedded Finance उभर कर आया है तब से यह Banking, लोन, Insurance, अकाउंट खोलने और वित्तीय सेवाएं घर पर ही अपने फोन से हो जाती है
Embedded Finance की वजह से महिलाऐं आत्मनिर्भर बन पाई है जैसे कि कपडे सिलाई, पार्लर और कई बिजनेस कर रही है क्योंकि अभी 2025 में बहुत सरे Fintech स्टार्टअप्स और साथ ही सरकारी योजनाएं जैसे कि PM JAN DHAN और Mahila Samman योजना ऐसी सुविधाएं सीधे महिलाओं के मोबाइल की Help के जरिए उन तक पहुंचा रहे है
Embeded Finance का परिणाम आर्थिक रूप से तो हो ही रहा है साथ ही सामाजिक रूप से भी बहुत दिख रहा है जिससे महिलाऐं सामाजिक, आर्थिक हर तरीके से मजबूत बन पा रही है
Embedded Finance किस प्रकार गाँवों में बदलाव ला रहा है
Embedded Finance की वजह से गाँवों में बहुत कुछ संभव हो पा रहा है पहले के टाइम में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को Banking की पहुँच बहुत कम होती थी लेकिन Embedded Finance की वजह से ग्रामीण लोग अपने मोबाईल के Apps के जरिए ही सारी सुविधाएं का लाभ उठा लेते है
Embedded Finance की वजह से हर एक चीज आसान हो गयी है जैसे Loan लेना भी एक बहुत बड़ी चुनौती थी वो भी अब कुछ ही मिनटों में हो जाती है इसकी वजह से ग्रामीण लोग काफी जागरूक हो गये है जिससे ग्रामीण स्तर आर्थिक और सामाजिक द्रष्टि से काफी विकास कर रहा है
2025 में Embedded Finance से कैसे बढ़ा है Self Employment
2025 में Embedded Finance से काफी मात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजारी से स्वरोजगार का विकास हुआ है क्योंकि अब सरकार की जितनी भी सेवाएं जैसे कि Banking और बहुत सारी सेवाएं ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के पास मोबाइल के जरिए पहुँच जाती है जिससे लोगो को Loan जैसी सेवाएं घर पर ही मिल जाती है
उदाहरण के लिए यदि आपको कोई भी छोटा सा बिजनेस शुरू करना है तो Embedded finance प्लेटफॉर्म के जरिए लेकर अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है और सबसे बड़ी बात यह है कि आप यह सारा काम अपने घर पर अपने मोबाईल से ही कर सकते है
2025 में ग्रामीण क्षेत्रों में Micro Credit और EMI
2025 में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती जागरूकता के चलते Micro और EMI का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है क्योंकि पहले जहां एक दूसरे की जान पहचान के बिना किसी को भी उधार नहीं दिया जाता था लेकिन अब 2025 में Micro Credit और EMI के जरिए लोग अपनी जरूरी वस्तुओं को EMI के जरिए खरीदते है ताकि उन पर ज्यादा भार ने पड़े
जैसे जैसे समय बढ़ रहा है Micro Credit और EMI का काफी तेजी से विस्तार होगा जिससे आर्थिक सशक्तिकरण भी बहुत तेजी से होगा
🤷 Embedded Finance का भविष्य - (Conclusion)
2025 में Embedded Finance का भविष्य भारत में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए बहुत उज्जवल साबित हुआ है क्योंकि जिस प्रकार गाँव में मोबाइल फोन की पहुँच बढ़ है उसी तरह वित्तीय सेवाओं की जरूरतें भी बहुत Digital हो रही है यह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहा है और इससे ग्रामीण क्षेत्र काफी आगे बढ़ रहा है